टैक्सी में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट करने वाले दो काबू
punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2023 - 06:37 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सेक्टर-17 क्राईम ब्रांच की टीम ने टैक्सी में लिफ्ट देकर युवक से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने अपने एक अन्य साथ ी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपियों से वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई गाड़ी (मारुति ईरटिगा) भी बरामद कर कार्रवाई शुरु कर दी।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
दरअसल, बीती 5 जुलाई की रात करीब 8.30 बजे एक युवक ने सोहना के अंबेडकर चौक से पलवल जाने के लिए एक टैक्सी में लिफ्ट ली थी। टैक्सी में सवार तीन युवकों ने सिलानी के पास गाड़ी रोककर इसके साथ मारपीट की। वहीं उसका मोबाईल फोन छीन लिया और उसके मोबाईल फोन का प्रयोग करके फोनपे ऐप के माध्यम से इसके बैंक खाते से रुपए ट्रांसफर कर लिए थे। बाद इसको गाड़ी से उतार दिया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। जिसके बाद सेक्टर-17 क्राईम ब्रांच की टीम ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को सेक्टर-73, गुडग़ांव से काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान अजय व महेंद्र सिंह उर्फ रौकी के रूप में हुई।