खांडसा मंडी में अवैध उगाही के आरोप में एसआई सहित तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
punjabkesari.in Thursday, Oct 12, 2023 - 06:55 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): खांडसा मंडी में अवैध रुप से उगाही करने के मामले में डीसीपी मुख्यालय ने एक एसआई, एक एएसआई व एक हवलदार को सस्पेंड किया है। मंडी में सब्जी विक्रेताओं से उगाही करने के एक मामले में इन तीनों की संलिप्तता पाई गई है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि डीसीपी मुख्यालय दीपक गहलावत की ओर से इन तीनों को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
आपको बता दें कि खांडसा मंडी में सब्जी विक्रेताओं से अवैध वसूली का खेल काफी समय से चल रहा है। इस मामले में शिवाजी नगर थाना पुलिस ने पहले भी कई केस दर्ज किए हैं। पुलिस ने अवैध उगाही करने के मामले में गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी लेडी डॉन को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा पुलिस ने हाल ही में 13 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रारंभिक जांच के दौरान यह भी सामने आया था कि पकड़े गए सभी 13 आरोपी गैंगस्टर कौशल के गुर्गे थे।
पकड़े गए आरोपियों में आरोपी अतुल खटाना की संलिप्तता पाई गई थी। जिसके तार गैंगस्टर अमित डागर की पत्नी ट्विंकल से जुड़े हुए थे। पुलिस ने जब अवैध वसूली के मामले की जांच को जब आगे बढ़ाया तो पाया गया कि एस्कॉर्ट गार्ड की ड्यूटी पर तैनात एसआई राजकुमार, सेक्टर-10 सीआईए में तैनात एएसआई विनोद और शिवाजी नगर थाना में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज की संलिप्तता पाई गई जिसके बाद डीसीपी मुख्यालय ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देश पर की गई है।