Haryana Schools Closed: हरियाणा के स्कूलों में दो दिन की छुट्टी, जानें कब-कब बंद रहेंगे स्कूल
punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2024 - 02:18 PM (IST)
हरियाणा डेस्क : हरियाणा में दो दिन 4 और 5 अक्टूबर को स्कूल बंद रहेंगे। यह फैसला विधासभा चुनाव के मद्देनजर लिया गया है। चुनाव के चलते प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आदेश भी जारी किए जा चुके हैं। आदेश में कहा गया है कि स्कूलों में मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इसलिए स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी।
बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान पांच अक्टूबर को होंगे, लेकिन स्कूल दो दिन बंद रहेंगे। क्योंकि जिन स्कूलों को मतदान केंद्र बनाया गया है, उन्हें मतदान से एक दिन पहले ही पूरी तरह तैयार किया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)