दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर दो की मौत, चार घायल - रोल्स रॉयस फैंटम के खिलाफ नगीना पुलिस थाना में केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Aug 23, 2023 - 07:39 PM (IST)

फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): दुनिया की सबसे महंगी गाडि़य़ों में शुमार रोल्स रॉयल कंपनी की रोल्स रॉयस फैंटम (अनुमानित कीमत 12 करोड़ 41 लाख रुपए) 2 बजे के आसपास देश के सबसे लंबे दिल्ली मुंबई वडोदरा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर हरियाणा मेवात के गांव उमरी में सडक़ दुर्घटना में टैंकर से टकराने के बाद चकनाचूर हो गई। इसमें आग लग गई लेकिन कार में बैठे चंडीगढ़, दिल्ली व गुरुग्राम के तीन सवारों को मामूली खरोंच आई। जबकि इस दुर्घटना में टैंकर में सवार 2 लोग मौके पर ही मौत का शिकार हो गए जबकि गौतम गांव उजीना बुरी तरह घायल हो गया। चश्मदीद घायल गौतम की शिकायत पर रोल्स रॉयस फैंटम के खिलाफ नगीना पुलिस थाना में केस दर्ज कर दिया गया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

जिला नगीना पुलिस थाना के जांच अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि घायल गौतम की शिकायत पर लग्जरी रोल्स रॉयस फैंटम के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है इसमें दो मृतक टैंकर चालकों की पहचान हो चुकी है। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर गुडग़ांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में अभी 4 लोग घायल हैं जिनमें एक महिला है। जानकारी के अनुसार अलवर जिले के निवासी रामप्रीत व कुलदीप उत्तर प्रदेश एनएचएआइ में लगे एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का टैंकर चलाते थे।

 

मंगलवार को दोनों डीजल भरकर साइट पर लगे जेनसेटों तक पहुंचाने के लिए टैंकर ले जा रहे थे, लेकिन कट दूर होने के चलते ड्राईवर रामप्रीत गलत दिशा में डीजल कैंटर लेकर जाने लगा। जब नगीना थाना क्षेत्र में पहुंचे तो सोहना की ओर से तेज गति से आ रही लग्जरी कार की कैंटर से टक्कर हो गई। इस तेज टक्कर के बाद कैंटर पलट गया और कार भी चकनाचूर हो गई। इस हादसे में कैंटर चालक रामप्रीत सह चालक कुलदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि कार में सवार दिल्ली निवासी विकास और चंडीगढ़ निवासी दिव्या व तसबीर गुरुग्राम गंभीर रूप से घायल हो गई।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static