गुड़गांव- क्लब में बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने आए दो की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 19, 2022 - 08:44 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो) : क्लब में बर्थडे का जश्न मनाने आए क्लब मालिक के दोस्त व एक युवती की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। जबकि दो युवतियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार रात को क्लब में जश्न मनाने के बाद चारों क्लब में ही सो गए थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले का अलाव बनाकर क्लब के अंदर ही रख लिया था। सोमवार दोपहर तक जब चारों नहीं उठे तो क्लब के कर्मचारियों को शक हुआ जिन्होंने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें से क्लब मालिक के दोस्त और एक महिला को पुलिस ने मृत घोषित कर दिया। जबकि दो महिलाओं को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
 

डीएलएफ फेज-3 के नाइट राइडर क्लब के मालिक बताए जा रहे संजीव जोशी अपनी तीन महिला दोस्तों के साथ रविवार रात को बर्थडे पार्टी सेलिब्रेट करने के लिए नाइट क्लब में गए थे। यहां अत्याधिक शराब पीने के बाद वह चारों क्लब में ही सो गए थे। ठंड से बचने के लिए उन्होंने कोयले का अलाव जला लिया, लेकिन इस दौरान न तो कोई दरवाजा खोला गया और न ही कोई खिड़की। देर रात क्लब बंद करने के दौरान किसी भी कर्मचारी ने उन्हें नहीं उठाया। सोमवार दोपहर तक जब यह लोग नहीं उठे तो एक कर्मचारी ने उन्हें उठाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी हालत खराब मिली। इस पर उन्होंने तुरंत ही चारों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में संजीव व एक महिला दोस्त की मौत हो चुकी थी जबकि दो को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

एसीपी विकास कौशिक ने बताया कि प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि अलाव के कारण कमरे की ऑक्सीजन खत्म हो गई होगी जिसके कारण दम घुटने से इनकी मौत हुई है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के दौरान पाया कि न तो दरवाजा अंदर से बंद था और न ही किसी प्रकार की यहां मारपीट हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कोयले के अलाव के कारण बनी गैस व कमरे की ऑक्सीजन खत्म होने के कारण ही यह हादसा हुआ है। फिलहाल शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static