काेराेना वायरस: हरियाणा के दाे जिले रेड और 2 ग्रीन जाेन में, यहां देखें पूरी लिस्ट
punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 01:17 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): देशभर में कोरोना वायरस का संकट गहराता जा रहा है। देश में मरीजों की संख्या अब तक 35 हजार पार हो चुकी है और वहीं इससे अब तक 1147 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तीन मई के बाद जिलों को अलग-अलग जोन के हिसाब से बांटने का काम किया गया है।
इसमें हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर ये है कि रेड जोन में अब दो जिले हैं। इनमें सोनीपत और फरीदाबाद शामिल है। जबकि दाे जिलाें महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी काे ग्रीन जाेन में शामिल किया गया है। ग्रीन जोन में पहले चार जिले थे, जो घटकर अब दो रह गए हैं। वहीं बाकि बचे 18 जिलाें काे ऑरेंज जाेन में शामिल किया गया
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश सभी जिलों को तीन कैटेगरी में बांट दिया है- रेड जोन, ऑरेंज जोन और ग्रीन जोन। स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा केस की संख्या, डबलिंग रेट और टेस्टिंग के हिसाब से जिलों की नई सूची तैयार की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जिन जिलों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और नए मरीज सामने आ रहे हैं, उस जिले को रेड जोन में रखा गया है। वहीं, जिन जिलों में बीते 21 दिनों में एक भी नया मामला सामने नहीं आया है, उसे ग्रीन जोन में रखा गया है।