अनोखी शादीः ढाई फुट के जसबीर ने साढ़े 3 फुट की NRI सुप्रीत से किया विवाह...हर तरफ हो रही चर्चा
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 01:43 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_38_163943986kurukshetra.jpg)
कुरुक्षेत्र : हरियाणा के कुरुक्षेत्र के रहने वाले ढाई फुट के जसमेर सिंह उर्फ पोला मलिक की जालंधर की रहने वाले साढ़े 3 फुट की सुप्रीत कौर से शादी हुई है। इस शादी की हर तरफ चर्चा हो रही है। सुप्रीत कौर कनाडा में रहती है। शादी के लिए वह अपने घर जालंधर में आई थी। दोनों ने शनिवार को जालंधर के गुरुद्वारा साहिब में फेरे लिए। आज कुरुक्षेत्र में दोनों की रिसेप्शन पार्टी रखी गई है।
जानकारी के मुताबिक पोला मलिक कुरुक्षेत्र के उपमंडल पिहोवा के सारसा गांव का रहने वाला है। पोला के पास करीब 5 एकड़ जमीन है, जिस पर वह खेतीबाड़ी करता है। उसका एक छोटा भाई राहुल मलिक भी है। पोला मलिक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसके फेसबुक पर 17 हजार और इंस्टाग्राम पर साढ़े 5 हजार फॉलोअर हैं। दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी। डेढ़ साल डेट करने के बाद दोनों ने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला किया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)