घर में हुआ धमाका, दो झुलसे, जानें पूरा मामला

punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 10:59 AM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): गुड़गांव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। गांव बोहड़ाकलां में एक घर में गैस रिसाव के कारण धमाका हो गया। इस धमाके में घर में मौजूद मां बेटा झुलस गए। इसके अलावा साथ वाले कमरे में सो रहे लोग भी इस धमाके के कारण करीब एक फीट उंचे उछल गए। आनन फानन में जब लोग घर से बाहर निकले और मां बेटा को झुलसे हुए देखा तो उन्होंने तुरंत ही उन्हें पटौदी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी हालत को देखते हुए उन्हें रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से नेपाल के रहने वाले 25 वर्षीय दशरथ अपनी 48 वर्षीय मां शांति देवी के साथ बोहड़ाकलां गांव में देवेंद्र के मकान में रहते हैं। वह क्षेत्र में फास्ट फूड का काम करते हैं। रोजाना ही तरह वह अपना कार्य समाप्त कर रात को घर आ गए। सामान घर पर रखने के बाद वह सो गए। सुबह करीब साढ़े 6 बजे जब वह सो कर उठे और कमरे की लाइट जलाई वैसे ही जोरदार धमाका हो गया। जिसने आसपास के कमरों में सो रहे लोगों के होश उड़ा दिए। धमाका होते ही यहां आग लग गई और दोनों मां बेटा बुरी तरह से झुलस गए।

 

यहां मौजूद लोग उन्हें पटौदी अस्पताल ले गए। यहां उनकी हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पीजीआई रोहतक भेज दिया। अधिकारियों की मानें तो प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घर में रखा गैस सिलेंडर लीक था जिससे गैस का रिसाव हो रहा था। इस रिसाव से गैस घर में एकत्र हो गई और लाइट जलाने के लिए जैसे ही दशरथ ने बिजली का बटन दबाया वैसे ही इस गैस को स्पार्क मिल गया और जोरदार धमाके के साथ आग लग गई।

 

अरावली में भी लगी आग

उधर, देर रात को गांव खोह की अरावली में भी आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल की करीब आधा दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा। दमकल अधिकारी ललित की मानें तो आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। अरावली में पड़े पेड़ पौधों के पत्तों के कारण आग तेजी से फैल रही थी जिसे नियंत्रण करने में दमकलकर्मी जुटे हुए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static