मामूली विवाद खूनी संघर्ष में बदला, दो घायल
punjabkesari.in Saturday, Jun 18, 2022 - 05:36 PM (IST)

गुड़गांव, (पवन कुमार सेठी): सेक्टर-38 एरिया में दो पक्षों के बीच हुआ विवाद शुक्रवार देर रात खूनी संघर्ष में बदल गया। मारपीट के बाद हुई फायरिंग में दो लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त हथियार बरामद किया है।
गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/GurugramKesari पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, सेक्टर-38 क मकान नंबर पी-45 में एक पार्टी चल रही थी। इस दौरान झज्जर निवासी विजेंद्र, राजस्थान निवासी नरेंद्र, रोहतक निवासी अमित, संदीप कुमार व सुरेंद्र के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना अधिक हो गया कि पहले सड़क पर उनके बीच बवाल हुआ और बाद वह घर में घुस गए जिनके बीच मारपीट हो गई। बताया जा रहा है कि इसमें विजेंद्र की तरफ से फायरिंग की गई थी जिसमें दो लोग घायल हो गए। इन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिजेंद्र से 12 बोर का डोगा बरामद किया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

अमेरिका ने चीन का निगरानी गुब्बारा मार गिराया, मलबा बरामद करने के लिए अभियान जारी

चीन ने जासूसी गुब्बारा उड़ने की रिपोर्ट पर दी प्रतिक्रिया, कहा- ये दिशा भटका नागरिक जहाज

Magh Purnima: आज करें ये खास उपाय, जीवन में कभी नहीं देखना पड़ेगा दरिद्रता का मुंह

समस्तीपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाईः 25 लाख से ज्यादा की विदेशी शराब बरामद