इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, 16 बाइक बरामद
punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 03:40 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटर स्टेट बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार। ये दोनों पँजाब से एक ही बाइक पर आते थे और बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इनके क़ब्जे से 16 बाइक बरामद हुई है। टीम को कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
स्पेशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि अग्रसेन चौक पर दो युवक बिना नंबर प्लेट बाइक पर घूम रहे हैं। शक होने पर उन्होंने टीम को भेजा ।जब अग्रसेन चौक पर दोनों आरोपियों को रोकने की कोशिश की, तो वह पुलिस को देख भागने लगे। जिस पर टीम ने उनका पीछा कर पकड़ लिया। इनकी पहचान पंजाब के जिला मोहाली के गांव रानी माजरा निवासी सुखजीत उर्फ माना व विक्रम उर्फ बिक्कू के रुप में हुई है। आरोपियों से जो बाइक बरामद हुई, वह उन्होंने 22 नवंबर को जिला अंबाला के पिंजोखरा से चोरी की थी।दोनों से पूछताछ में चोरी की 16 बाइक बरामद हुई है।
आरोपी चोरी की बाइक पर ही शहर में घूमते थे और मौका लगते ही मास्टर की से बाइक का लाक खोलकर फरार हो जाते थे।इनसे बरामद हुई बाइक्स अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला व पंजाब राज्यों की है। पूछताछ की जा रही है। उनसे और भी बाइक बरामद हो सकती है। इनसे पूछताछ की जा रही है ।टीम को और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।ये दोनों बाइक चोरी करने के बाद नंबर प्लेट उतारकर फेंक देते थे। बाइक के चेसी नंबर को भी खुर्द बुर्द कर देते थे। जिससे कोई भी पहचान न कर सके।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)