ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान
punjabkesari.in Tuesday, Aug 08, 2023 - 05:29 PM (IST)
बहादुरगढ़ (प्रवीण धनकड़) : शहर में ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। हादसा बहादुरगढ़ के आसौदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया।
जीआरपी थाने के जांच अधिकारी होशियार सिंह ने बताया कि आसौदा रेलवे स्टेशन के पास दो व्यक्तियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत की सूचना उन्हें मिली थी। जिसके बाद भी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया है। हालांकि दोनों मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। उन्होंने अनुमान लगाया कि दिल्ली-रोहतक रेलवे ट्रैक पर दोनों रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आए होंगे। जिससे दोनों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि दोनों की पहचान के प्रयास अभी किए जा रहे हैं। आसपास के थानों समेत राजधानी दिल्ली के थानों को भी मृतकों की फोटो भेज कर शिनाख्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जांच अधिकारी होशियार सिंह ने आम लोगों से रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय ध्यान रखने की बात कही है इतना ही नहीं उनका कहना है कि जहां-जहां रेलवे लाइन क्रॉस करने के लिए चिन्हित पॉइंट बनाए गए हैं, सिर्फ वहीं से रेलवे लाइन क्रॉस करें, ताकि आम लोग सुरक्षित रह सकें। ऐसे में अब देखना होगा कि मृतकों की पहचान आखिर पुलिस कब तक कर पाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)