कोरोना के साथ ब्लैक फंगस भी होने लगा जानलेवा, सिरसा में महिला सहित दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, May 18, 2021 - 10:50 PM (IST)

सिरसा (सतनाम): देश-प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है। काफी लोगों की जिंदगी कोरोना ने छीनी है, वहीं अब ब्लैक फंगस भी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। हरियाणा के सिरसा में ब्लैक फंगस के कारण महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। इन मौतों की पुष्टि नागरिक अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर मुनीश बंसल ने की।

इस बारे सिविल सर्जन मुनीश बंसल ने बताया कि सिरसा में ब्लैक फंगस के 10 मामले सामने आए हैं। जिनमें से 2 लोगों की मौत हो गई है। दोनों की मौत का कारण यह बीमारी बनी। उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों को निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना से स्वस्थ होकर लौट रहे लोगों की ब्लैक फंगस को लेकर भी जांच की जाए। सिविल सर्जन ने कहा कि जो लोग कोरोना में लंबे समय तक आईसीयू में उपचाराधीन रहे हैं, ज्यादातर उन्हीं लोगों में इसके लक्षण देखने को मिले हैं। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज इस बीमारी के लिए राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित किया गया है।

गौरतलब है कि सिरसा में अब तक 10 मामले ब्लैक फंगस के सामने आ चुके हैं। यह ऐसे मामले हैं जो स्वास्थ्य विभाग के संज्ञान में है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि सिरसा में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या ज्यादा है। ऐसे कई लोग हैं जिनका उपचार दिल्ली, चंडीगढ़ और जयपुर के अस्पतालों में चल रहा है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vinod kumar

Related News

static