17 लाख की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, हिमाचल से लाकर जींद में सप्लाई करने की थी तैयारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 09:25 AM (IST)

जींद: सीआइए स्टाफ ने गांव ललित खेड़ा के निकट कार सवार दो लोगों को काबू कर उनके कब्जे से 17 किलो 400 ग्राम चरस को बरामद किया है। चरस को हिमाचल प्रदेश से तस्करी कर लाया गया था। चरस की कीमत अंंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग साढे 17 लाख रुपये आंकी जा रही है।

सीआइए स्टाफ को सूचना मिली थी कि गांव गढवाल सोनीपत निवासी प्रदीप उर्फ टिंकू, पवन उर्फ पौना नशीले पदार्थों का कारोबार करते है। सूचना के आधार पर सीआइए स्टाफ की टीम मौके पर पहुंच गई। जिस पर आरोपित गाड़ी छोड़कर भागने लगे। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टे में चरस पाई गई। जिसका वजन 17 किलो 400 ग्राम पाया गया। दोनों आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। यह जानने की कोशिश की जाएगी की कि नशे के कारोबार से कौन-कौन लोग जुडे हुए हैं।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static