एटीएम से पैसे चोरी करने के प्रयास करने वाले 2 चोर काबू
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 01:06 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित): यमुनानगर में सीआईए टू की टीम ने एटीएम ब्रेक कर पैसे चोरी करने के प्रयास करने वाले दो चोरों को काबू किया है। चोरों के एटीएम ब्रेक कर पैसे निकालने का प्रयास तो विफल रहा था लेकिन एटीएम ब्रेक करने की सारी वारदात एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी थी।
जानकारी के अनुसार टीम को सूचना मिली थी कि दो युवक वारदात की फिराक में विश्वकर्मा चौक पर घूम रहे हैं, जिसके आधार पर टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे दोनों युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिनकी पहचान कैंप के वीणा नगर निवासी कुलदीप व राजन के नाम से हुई। दोनों आरोपियों ने 29 अप्रैल को रादौर रोड स्थित रणजीत कॉलोनी में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को तोड़ा और उसमें से पैसे निकालने का प्रयास किया लेकिन वह उसमें से पैसे नहीं निकाल पाए और उसके बाद मौके से फरार हो गए थे।आरोपी राजन पर पहले भी चोरी के कई मामले दर्ज हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)