दो बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की मौत व एक गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 01:35 PM (IST)

कुरुक्षेत्र: जिले के गांव मोहडी के समीप बीती सोमवार की देर रात में दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार हादसा दो बाइकों की टक्कर की वजह से हुआ है। मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। जिसमें एक का नाम 18 वर्षीय चेतन व दूसरे का 19 वर्षीय इरफान बताया जा रहा है। दोनों मृतक गांव मोहरा के निवासी हैं। वहीं इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का नाम अवधेश है। जिन्हें उपचाराधीन करवाने के बाद मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)