करनाल में जहरीली गैस की चपेट में आए दो युवक, 1 की मौत...दूसरा गंभीर
punjabkesari.in Sunday, Jul 16, 2023 - 12:40 PM (IST)

करनाल : करनाल जिले के घिड ग़ांव के राइसमिल की होदी में जहरीली गैस चढ़ने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक के परिजनों ने राइस मिल मालिक पर लापरवाही के आरोप लगाए है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
बेहोशी की हालत में निकाला दोनों को बाहर
यूपी के वाजीदपुर निवासी सरदार अली ने बताया कि उसक बेटा नाजिम पिछले दो साल से गांव घीड़ के पास स्थित गिरीराज राइस मिल में मकैनिक की नौकरी करता था। शनिवार को मिल के मालिक ने उसे मिल के अंदर बनी करीब 20 फुट की होद ठीक करने के लिए भेजा। जब वह अंदर गया तो वह वहीं बेहोश हो गया। उसके बाद जब नाजिम वापस नहीं आया तो मिल में काम कर रहे दूसरे कर्मचारी शिवभजन को भेजा गया लेकिन वह भी बेहोश हो गया। काफी समय तक होद से जब दोनों बाहर नहीं आए तो पंखे से होद से जहरीली गैस निकाली गई और दोनों को बाहर निकाल कर लाया गया। दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल में लाया गया। जहां पर नाजिम की रात को इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि शिव भजन की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। जिसका इलाज कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
मालिक पर लगाए लापरवाही के आरोप
मृतक के पिता सरदार अली ने आरोप लागाते हुए कहा कि राईस मील में करीब 20 फुट गहरी होदी बनी हुई है जिसमें एलीवेटर पर पटा चलता है और होदी से चावल निकाल कर ऊपर लाता है। इस होदी के अन्दर जहरीली गैस बनती है, उसके लड़के ने ने कई बार इसकी शिकायत राई मील के मालिक को की कि होदी में जहरीली गैस खत्म करने ले लिए इन्तजाम किए जाए। लेकिन बार -2 कहने पर मिल के मालिक ने कोई इंतजाम नहीं किया। शनिवार को धक्के से मिल के मालिक ने उसके बेटे को होद में एलीवेटर ठीक करने के लिए भेजा। उसके बेटे की मौत राईस मील के मालिकों की लापरवाही से हुई है। पिता ने आरोपी मिल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
15 दिन पहले हुई थी नाजिम को बेटी
मृतक के पिता सरदारअली ने बताया कि करीब अढ़ाई साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। उसके पास दो बेटियां है। एक बेटी डेढ़ साल की है जबकि दूसरी बेटी ने अभी 15 दिन पहले ही जन्म लिया था। बचपन में ही दोनों बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया। नाजिम ही अपने परिवार को पालन पोषण कर रहा था। नाजिम की मौत के बाद परिवार में मातम पसर गया है।
जांच अधिकारी बलराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के हवाले कर दिया है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले मे हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)