घर से घूमने निकले थे दो युवक, तभी हुआ कुछ ऐसा की मिल गई मौत...पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आए

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 01:34 PM (IST)

बहादुरगढ़( प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ में ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत का मामला सामने आया है। हादसा दिल्ली रोहतक रेलवे लाइन पर बहादुरगढ़ के छोटू रामनगर के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक देर शाम टहलने के लिए रेलवे लाइन पर निकले थे।

इस दौरान पीछे से आ रही एक ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए। जिनमें से एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, तो वहीं दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की गई।

मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर फरुखाबाद के रहने वाले राजाराम और हरदोई के रहने वाले सन्नी के रूप में हुई है। दोनों युवक बहादुरगढ़ के इंडस्ट्रियल एरिया के सेक्टर 17 में स्थित 209 नंबर प्लांट में बनी फैक्ट्री में काम करते थे। दोनों के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। दोनों युवकों के शवों का आज बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने घटना को हादसा मानते हुए कार्रवाई की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static