बिजली के तार की चपेट में आने से दो युवकों की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 09:45 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : बिजली के तार चपेट में आने से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है। बरसात और आंधी की वजह से बिजली का तार टूट कर पानी में गिर गया और वहां से मोटरसाइकिल पर सवार होकर गुजर रहे दोनों व्यक्ति इसकी चपेट में आ गए और करंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी से सेक्टर 7 की तरफ जाने वाले रास्ते पर रात के समय हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बंद करवाई गई। दोनों युवकों को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया है।
बहादुरगढ़ की सब्जी मंडी के पास बाइक सवार दो युवकों पर बिजली का तार टूटकर गिर गया। करंट लगने से दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान करीब 25 वर्षीय आमिर तथा 28 वर्षीय सहराज के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों सेक्टर 9 में रहते थे। फर्नीचर बनाने का कार्य करते थे। सोमवार की रात को दुकान बंद करके अपने घर की ओर जा रहे थे। तेज हवा के साथ बरसात हो रही थी। जब वे दोनों सब्जी मंडी के पिछले गेट की पास पहुंचे तो अचानक बिजली का तार टूटकर उनपर गिर गया। दोनों बाइक सहित पानी मे गिर गए। करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद ही करंट लगने की वजह से दोनों झुलस गए थे और उनकी मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि अंधेरा होने की वजह से लोगों को हादसे के बारे में नहीं पता था और कुछ लोग पानी के अंदर होकर गुजरने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन मंडी के पास ही सड़क पर रह रहे गड़रिया लोहारों ने लोगों को रोका। नहीं तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था। उन्होंने ही हादसे की सूचना पुलिस को दी। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली आपूर्ति बंद करवा कर शव को कब्जे में लिया गया। आज दोनों के शवों का पोस्टमार्टम बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल में करवाया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
हार्दिक पांड्या दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडरों में से एक, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर का बयान

Recommended News

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

सोमवार के दिन शिवलिंग पर अर्पित करें ये खास चीजें, भर जाएगी आपकी खुशियों से झोली