खेत से लौट रहे दो युवकों पर तेज हथियार से हमला, एक की मौके पर ही मौत,दूसरा हुआ घायल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 29, 2022 - 09:13 PM (IST)

पानीपत: समालखा थाना के गांव चुलकाना में खेत से घर लौट रहे दो युवकों पर तेजधार हथियारों से लैस एक दर्जन युवकों ने अचानक हमला कर दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य लोग गंभीर रूप से घायल है। मृतक का नाम राकेश पुत्र निरंजन जबकि आशु पुत्र सतपाल गंभीर रूप से घायल रोहतक पीजीआई में उपचाराधीन है। पुलिस ने हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर गांव के ही 8 युवकों को नामजद कर छानबीन शुरू कर दी है।
घटना देर रात 10 बजे की बताई जा रही है। परिजनों के मुताबिक राकेश पुत्र निरंजन अपने एक दोस्त आशु पुत्र सतपाल के साथ रोजाना की तरह शाम का खाना खाने के बाद खेतों में घूमने गया था जब यह दोनों खेत से लौट रहे थे तो गांव चुलकाना अड्डे पर एक गाड़ी में सवार एक दर्जन के करीब हथियारबंद युवकों ने पहले उन्हें गाड़ी की टक्कर मारी फिर उन पर हथियारों से हमला बोल दिया। ग्रामीणों की माने तो वहां फायरिंग भी की गई। इस घटना में घायल दोनों युवकों को पुलिस की मदद से सामान्य अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने राकेश पुत्र निरंजन को मृतक घोषित कर दिया तथा आशु पुत्र सतपाल गंभीर होने के कारण उसे पानीपत से रोहतक रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों की माने तो हमलावर अपराधिक किस्म के युवक हैं जिन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने 8 लोगों को नामजद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)