Roadways Bus Accident: खाटू श्याम से लौट रही रोडवेज बस का निकला टायर, बस में सवार थे 52 यात्री
punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 11:26 AM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा रोडवेज बस खाटू श्याम से नारनौल के लिए रवाना हुई थी। नारनौल आ रही हरियाणा रोडवेज बस का अचानक टायर निकल गया। बस में 52 यात्री सवार थे। वह सभी बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि ड्राइवर की सूझ-बूझ से हादसा टल गया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सात की है। ड्राइवर ने तुरंत बस को काबू कर लिया और बड़ा हादसा होने से बचाया। वहीं हादसे के बाद सभी सवारियां बस से बाहर आकर खड़ी हो गई। सभी सवारियां बाल-बाल बच गई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)