आर्थिक तंगी ने छीनी जिंदगी,  फीस न भर पाने पर 14 वर्षीय रिंकू ने दी जान...परिवार ने खोला कमरा तो उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 02:06 PM (IST)

रेवाड़ी(महेंद्र भारती):  धारूहेड़ा सेक्टर-6 में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने इलाके को दहला दिया। मूल रूप से बिहार के मोतिहारी की रहने वाली 14 वर्षीय रिंकू कुमारी ने अपने किराये के मकान में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना के समय रिंकू घर पर अकेली थी। जानकारी के अनुसार रिंकू आठवीं कक्षा की छात्रा थी। 

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कुछ महीने पहले उसकी स्कूल की फीस जमा नहीं हो पाई और उसके परिजनों को उसकी पढ़ाई छुड़वानी पड़ी। पढ़ाई रोक दिए जाने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी और इसे लेकर काफी परेशान रहती थी। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पढ़ाई बंद होना सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार रिंकू के पिता इलेक्ट्रिशियन का काम करते हैं और घटना के वक्त काम पर बाहर गए हुए थे। मां सब्जी की रेहड़ी लगाती हैं और वह भी उस समय बाजार गई हुई थीं। घर के अन्य भाई-बहन बाहर खेल रहे थे।

 शाम करीब साढ़े छह बजे परिवार वाले घर लौटे तो रिंकू का शव पंखे से लटका हुआ देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत परिजनों ने उसे फंदे से उतारकर नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही धारूहेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई महिपाल ने बताया कि परिजन पहले शव को अस्पताल ले गए थे, बाद में पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल रेवाड़ी में पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के पीछे किसी बाहरी व्यक्ति की भूमिका या अन्य कारण का कोई सुराग नहीं मिला है। मामला सामान्य धाराओं में दर्ज कर आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static