नारनौल में पुलिस व हिस्ट्रीशीटर के बीच हुई मुठभेड़, बुलेट प्रूफ जैकेट से बची CIA इंचार्ज की जान

punjabkesari.in Saturday, Jan 17, 2026 - 12:17 PM (IST)

नारनौल (भालेंद्र यादव) : हरियाणा के नारनौल में आज सुबह पुलिस व हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हाे गई। इसमें हिस्ट्रीशीटर के पांव में गोली लगी है। जबकि सीआईए इंचार्ज की जैकेट में भी गोली लगकर रह गई। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सहित उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया है।

CIA इंचार्ज संदीप ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दिन पहले सलामपुरा मोहल्ले में हुई फायरिंग का आरोपी शिवदयाल ट्रेन से नारनौल आ रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए की टीम पहले से ही स्टेशन क्षेत्र में तैनात थी, लेकिन दोनों बदमाश स्टेशन से पहले ही ट्रेन से उतरकर भागने लगे। पुलिस टीम ने उन्हें घेरकर पकड़ने की कोशिश की। इसी दौरान बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में सीआईए इंचार्ज के बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी, जबकि शिवदयाल के पैर में गोली लगने से वह घायल होकर गिर गया और पुलिस जवानों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को काबू में लिया। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static