असंतुलित होकर खेतों में पलटी निजी स्कूल की बस, बाल-बाल बचे 20 बच्चे
punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 03:54 PM (IST)

कैथल : कैथल जिले के चीका में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया जहां स्कूल बस खेतों में पलट गई। यह हादसा खरकां रोड पर हुआ। गनीमत यह रही कि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उन्हें चोटें नहीं आई है। हादसे की सूचना मिलते ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वहीं पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के मुताबिक गांव खरकां से विद्यार्थियों को लेकर निजी स्कूल का बस चालक चीका लेकर आ रहा था। रास्ते में सड़क के टूटा होने के कारण बस पलट गई। इस बस में 15 से 20 स्कूली विद्यार्थी सवार थे। सरकार सड़कों की मरम्मत और इसके निर्माण को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है, जिस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)