हिसार: चाचा-भतीजे की सड़क हादसे में मौत, हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आ रहे थे दोनों
punjabkesari.in Saturday, Jul 15, 2023 - 03:55 PM (IST)

हिसार : हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर वापस लौट रहे हिसार के चाचा-भतीजा की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर टोल प्लाजा पर गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पास के ही सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां से भतीजे को पानीपत रेफर कर दिया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मुजफ्फरनगर में चाचा की भी मौत हो गई।
एक ही बाइक पर सवार थे दोनों
जानकारी के मुताबिक गांव पुठी समन के दीवान पान्ना निवासी प्रवीण ने बताया कि वह 10 जुलाई को गांव से 35 से 40 युवाओं का ग्रुप हरिद्वार डाक कांवड़ लेने गए थे। जिनमें अजमेर पुत्र कर्ण भी शामिल था। 12 जुलाई को गांव से अजमेर का भतीजा संजय भी हरिद्वार आ गया था। उन्होंने 14 जुलाई की सुबह 10 बजे गंगाजल जल उठाया था और हिसार के लिए निकल पड़े थे। अजमेर और संजय एक ही बाइक पर थे। संजय बाइक चला रहा था। जब वह मुजफ्फरनगर टोल टैक्स के पास पहुंचे तो सामने से गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)