अनियंत्रित कार ने उछलकर बोलेरो को मारी टक्कर, हादसे में नवविवाहित युवक की मौत, 4 घायल
punjabkesari.in Friday, Jun 02, 2023 - 08:30 PM (IST)

कैथल(जयपाल): चंडीगढ़-हिसार हाईवे पर बात्ता-खरक के बीच ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर के ऊपर से उछल कर दूसरी साइड में जा रही बोलेरो गाड़ी से जा टकरा गई। इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि 4 लोगों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बता दें कि मांडी निवासी सतीश की दो महीने पहले शादी हुई थी। वह अपनी पत्नी प्रीति को कार में मायके से ससुराल ले जा रहा था। वहीं गुलजार अपनी पुत्री की दवाई दिलाने के लिए लाया था,लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। इस दौरान अनियंत्रित कार डिवाइडर से टकरा कर बोलेरो को टक्कर मार दी,जिसमें पत्नी-पत्नी,पिता और पुत्री समेत बोलेरो चालक गंभीर से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सतीश को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

विजयवर्गीय बोले- भाजपा की दूसरी सूची देख कांग्रेस बेहोश हो गई है, कांग्रेस के बाद चुनाव लड़ने के लिए नेता ही नहीं