हरियाणा में लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, 37.4 फीसदी के साथ दिसंबर में टूटा नवंबर का रिकॉर्ड : चंद्रमोहन

punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 05:18 PM (IST)

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन ने प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी का आरोप लगाते हुए गठबंधन सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां हरियाणा बेरोजगारी के मामले में पहले पायदान पर बना हुआ है, वहीं भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार युवाओं के भविष्य से लगातार खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के ताजा आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि दिसंबर माह में हरियाणा में पूरे देश में सर्वाधिक 37.4 प्रतिशत बेरोजगारी दर्ज की गई। यह राष्ट्रीय औसत से साढ़े चार गुना ज्यादा है। उन्होंने कहा कि नवंबर में बेरोजगारी दर 30.6 थी। हरियाणा हर बार बेरोजगारी के मामले में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है।

 

उन्होंने आरोप लगाया कि बढ़ती बेरोजगारी के बावजूद गठबंधन सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकारी विभागों में लगभग दो लाख पद खाली पड़े हैं। उन पर नियमित भर्ती करने के बजाय सरकार कौशल रोजगार निगम के जरिए ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है।

 

चंद्रमोहन ने कहा कि यह साफ है कि हरियाणा सरकार की नीतियों के चलते प्रदेश के नौजवानों को रोजगार नहीं मिल रहा, और उसके ऊपर से सरकारी नौकरी का भी अकाल पड़ा हुआ है। जले पर नमक और भी छिड़का गया जब अग्निवीर जैसी पूर्ण रूप से गलत स्कीम चलाई गई। लगातार सरकारी विभागों और पदों को खत्म किया जा रहा है। उन्होंने हिसार दूरदर्शन केंद्र बंद करने के सरकारी फरमान की भी आलोचना की और कहा कि इस फैसले की वजह से चैनल में काम करने वाले दर्जनों कर्मचारी बेरोजगार हो जाएंगे और करोड़ों रुपये का इंफ्रास्ट्रक्चर बेकार हो जाएगा। साथ ही दूरदर्शन से जुड़े हरियाणवी कलाकार और अन्य विशेषज्ञ अपनी कला और विशेषज्ञता लोगों तक नहीं पहुंचा पाएंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला तुरंत वापस लिया जाना चाहिए। साफ है कि आठ साल के शासन में खट्टर सरकार रोजगार के मामले में पूरी तरह से विफल रही। 

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Gourav Chouhan

Recommended News

Related News

static