अज्ञात बदमाशों ने NH-44 के टोल प्लाजा पर ताबड़तोड़ बरसाई गोलियां, हथियार लहराते हुए फरार
punjabkesari.in Sunday, Oct 08, 2023 - 08:29 PM (IST)
सोनीपत(सन्नी मलिक): जिले में आपराधिक वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। बदमाश दिन दहाड़े गोलियां चलाकर किसी न किसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं। आज सुबह खरखौदा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या की गई तो शाम होते-होते करीब 5 बजे कार में सवार तीन बदमाशों ने नेशनल हाईवे 44 पर स्तिथ टोल प्लाजा पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाकर फरार हो गए। जिसके बाद से ही इलाके दहशत का माहौल है। हालांकि वारदात की सूचना मिलते ही सोनीपत एसटीएफ क्राइम यूनिट की टीम के साथ-साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। मुरथल थाना पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है कि आखिरकार बदमाशों ने टोल प्लाजा पर गोलियां क्यों चलाईं।

हरियाणा में अपराधी बैखौफ नजर आ रहे हैं, इसका जीता जागता उदाहरण नेशनल हाईवे-44 पर देखने को मिला। सीसीटीवी फुटेज की यह तस्वीरें हैं, इन तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हाथ में हथियार लेकर तीन बदमाश दिनदहाड़े टोल प्लाजा पर दहशत फैलाने के लिए गोलियां चला रहे हैं। हालांकि गनीमत यह रही की टोल प्लाजा पर किसी भी कर्मचारी को गोलियां नहीं लगीं, लेकिन इस वारदात से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। सूचना मिलते ही मौके पर एसटीएफ टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीमें भी मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। वहीं सोनीपत मुरथल थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारी सन्नी ने बताया कि एक कार में तीन बदमाश आए थे। उन्होंने टोल नहीं दिया और एक के बाद एक कई फायर किए और हवा में हथियार लहराते हुए फरार हो गए। पुलिस ने टोल प्लाजा की तरफ से मिली शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि जिले में लगातार बढ़ रही वारदातों पर पुलिस अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रही है। दूसरी तरफ मीडिया के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से पुलिस के आला अधिकारी व मुरथल थाना प्रभारी बचते हुए नजर आ रहे हैं।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)