केंद्रीय वार्षिक बजट छोटे, मध्यम व्यापारी, किसान, मजदूर और आम जनता का विरोधी है: बजरंग गर्ग
punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2023 - 03:42 PM (IST)

हिसार(विनोद सैनी): हरियाणा के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्रीय बजट छोटे, मध्यम व्यापारी,किसान,मजदूर व गरीबों के विरोधी है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सिर्फ झूठे दावों के साथ-साथ आंकड़ों का खेल है। इसमें ना ही महंगाई को कम और युवाओं को नौकरी देने का कोई प्रावधान नहीं है।
बता दें कि बजरंग गर्ग ने बजट पर मीडिया से बातचीत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक देश व प्रदेश में रोजगार व व्यापार नहीं बढ़ेगा तो आम जनता की जेबों में पैसा ही नहीं होगा। इससे बेतहाशा महंगाई में बाजारों में खरीदारी कौन करेगा। अगर बाजारों में खरीदारी नहीं बढ़ेगी तो देश के विकास दावा करना उचित नहीं है। गर्ग ने कहा कि सरकार ने महंगाई से राहत देने के लिए जीएसटी के स्लैब में कोई राहत न देकर फिर से जनता के साथ धोखा किया है। इससे साफ सिद्ध होता है कि केंद्र सरकार देश की जनता को महंगाई से राहत देने के मूड में नहीं है।
उन्होंंने किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलने की आस लगाए बैठे थे। जो इस बजट में शामिल न करने से किसान अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की दो गुणा आय करने का वादा किया था। इस बजट में शिक्षा, पब्लिक हेल्थ, कृषि, मनरेगा, भोजन सुरक्षा, जनकल्याण के बजट को पिछले साल से कम किया है। यह बजट छोटे, मध्यम व्यापारी, किसान, मजदूर, गरीब व आम जनता विरोध बजट है और बड़े-बड़े पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने वाला बजट है। इस बजट से हर वर्ग को निराशा हाथ लगी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)