पीएम मोदी और हुड्डा की मुलाकात पर गरमाई सियासत, कटारिया ने बताई शिष्टाचार भेंट
punjabkesari.in Sunday, Apr 16, 2023 - 02:23 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्र शेखर धरणी) : संसद भवन में गत दिवस डॉ. अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात पर सियासी पारा गर्म है। दोनों नेताओं की यह मुलाकात विपक्षियों के निशाने पर है। मीडिया की सुर्खियां के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां विशेषकर इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला ने भी इस पर तंज कसा है। वहीं कांग्रेस का एक खेमा भी अंदर ही अंदर बातें बना रहा है।
मोदी-हुड्डा की मुलाकात शिष्टाचार भेंटः केंद्रीय मंत्री कटारिया
इस विषय पर केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार की डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के सदस्य सूरजभान कटारिया ने कहा है कि दिल्ली संसद भवन प्रांगण में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष देश के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता सहित केंद्रीय मंत्री, संसद सदस्य एवं वरिष्ठ राजनेता वर्षों से एकत्रित होकर पुष्पांजलि करते आएं हैं। जहां सभी की शिष्टाचार मुलाकात होती हैं।
मौके सत्ता व विपक्ष के कई नेता थे मौजूद
इस बार भी संसद भवन प्रांगण में डॉ. अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया था। जिसमें कटारिया भी मौजूद थे, उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सहित दर्जनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे आदि के साथ चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आदि के साथ सोनिया गांधी, खरगे व चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की शिष्टाचार मुलाकात हुई थी।
हर वर्ष इस दिन मिलते हैं सत्ता व विपक्ष के नेता
गौरतलब है कि सूरजभान कटारिया वर्ष 2017 से केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री की अध्यक्षता में बनी डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के राष्ट्रीय सदस्य हैं। जिनके द्वारा यह आयोजन किया जाता है। दिल्ली के संसद भवन प्रांगण में डॉ. अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल एवं महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को पुष्पांजलि समारोह का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत डॉ आंबेडकर फाउंडेशन के द्वारा किया जाता है। इन्हीं दोनों अवसरों पर वरिष्ठ राजनेताओं के बाद संसद भवन प्रांगण में पुष्पांजलि करने के लिए आम लोगों के लिए भी खोला जाता है।
भीराव अंबेडकर साथ काम कर चुके हैं हुड्डा के पिता
सूरजभान कटारिया ने कहा कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पिताजी चौ. रणबीर हुड्डा स्वयं संविधान निर्माण समिति के सदस्य रहे हैं। जिनका बाबा साहब डॉ अंबेडकर से संबंध भी रहा है। इस वजह से भी चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा बाबा साहब डॉ. अंबेडकर को पुष्पांजलि करने व अन्य संसद भवन के कार्यक्रमों में अक्सर शाहिल होते हैं। कटारिया ने बताया कि कई वर्षों से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व विपक्ष नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आदि वरिष्ठ नेताओं की इस कार्यक्रम में भागीदारी होती रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)