केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, कहा-पार्टी में नहीं कोई बगावत, नाराज कार्यकर्ता नहीं छोड़ेंगे साथ

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 10:57 AM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): पार्टी में टिकट वितरण को लेकर मचे घमासान पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने एक बयान दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी में कोई बगावत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि टिकट कटने से नाराज कार्यकर्ता कुछ देर के लिए परेशान जरूर है, लेकिन पार्टी का साथ नहीं छोड़ेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी बातों में कोई दम नहीं है। 

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले भी अपनी बल्ले बल्ले होने की बात करते थे, लेकिन जनता ने इनकी थल्ले थल्ले कर दी। वहीं विपुल गोयल की टिकट काटने के मामले पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह संगठन का फैसला है और संगठन का फैसला सब को मानना होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Related News

static