केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने रेवाड़ी-अटेली मंडी फोरलेन हाईवे का किया उद्घाटन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 20, 2022 - 09:29 AM (IST)

रेवाड़ी: आजादी अमृत महोत्सव के दौरान रेवाड़ी जिले में अब हाईवे के निर्माण के विकास की रफ्तार बढ़ रही है। प्रदेश में निवेश एवं पर्यटन को प्रोत्साहन तथा औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अब नारनौल से दिल्ली की कनैक्टिविटी सरल व सुगम हो गई है।

गुरुग्राम में आयोजित लोकार्पण समारोह में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल की गरिमामयी उपस्थिति में मंगलवार को रेवाड़ी से अटेली मंडी तक फोरलेन योजना आमजन को समर्पित करते हुए रेवाड़ी जिले को मनोहर सौगात दी। जिला रेवाड़ी व नारनौल हाईवे के नवीनीकरण पर डी.सी. अशोक कुमार गर्ग ने केंद्र व प्रदेश सरकार की विकासात्मक कार्यशैली की सराहना की और कहा कि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में जिला प्रशासन हर स्तर पर अपन निभा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static