Bhiwani: बेजुबानों को सर्दी से बचाने की अनूठी पहल, स्ट्रीग डॉग्स के लिए की गर्म वस्त्र और खाने की व्यवस्था

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2024 - 04:16 PM (IST)

भिवानी (अशोक भारद्वाज) : कड़ाके की सर्दी के बीच भिवानी की रामनगर कॉलोनी में एक युवक सूरज कुमार द्वारा अनूठी पहल देखने को मिली है जिसने बेजुबान स्ट्रीट डॉग्स को सर्दी से बचाने के लिए बाज़ार से डॉग कोट खरीदकर आवारा कुत्तों को पहनाए और उन्हें सर्दी से राहत देने का काम किया। इसके साथ खाने की व्यवस्था भी इन डॉग्स के लिए सूरज कुमार द्वारा की गई है।

बता दें कि रामनगर कॉलोनी निवासी सूरज कुमार ने इस नेक कार्य का बीड़ा उठाया है और शुरुआती दौर में उनके द्वारा 25 स्ट्रीट डॉग्स के लिए गर्म वस्त्र व खाने की व्यवस्था की गई। इस अनूठी पहल बारे जानकारी देते हुए रामनगर कॉलोनीवासी वरिष्ठ पत्रकार अजय सैनी ने बताया कि सूरज कुमार ने इसकी पहल की है क्योंकि ठंड केवल इंसानों को ही नहीं बल्कि इन बेजुबानों को भी लगती है। उन्होंने कहा कि ये बेजुबान हमसे कुछ नहीं मांगते, बल्कि मुफ्त में इस इलाके की सुरक्षा भी करते हैं। हमें भी इनकी मदद करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य युवाओं को भी सूरज से इस तरह के नेक कार्यों की प्रेरणा लेनी चाहिए।

बहरहाल सूरज कुमार का यह नेक कार्य दूसरों के लिए प्रेरणादायक तो है ही। साथ ही साथ सराहनीय पहल भी है, क्योंकि आज के बदलते दौर में हर इंसान अपने फायदे के सिवा कुछ नहीं सोचता।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static