महिला प्रोफेसर रिश्वत मामला : विवि प्रशासन ने महिला प्रोफेसर को सस्पेंड करने के आदेश किए जारी(VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 07:57 PM (IST)

कुरुक्षेत्र(रंदीप): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हिंदी विभाग की महिला स्पेशल पर लगे रिश्वत के आरोपों के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त फैसला लेते हुए महिला प्रोफेसर को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं। यह जानकारी विश्वविद्यालय के पीआरओ डॉ अशोक शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मसले पर गंभीर है और विश्वविद्यालय की छवि को बिगडऩे नहीं दिया जाएगा। 

प्रोफेसर पर लगे रिश्वत के आरोपों पर अब छात्र नेता भी दे रहे तीखी प्रतिक्रिया 
छात्र नेताओं का कहना है कि यह सब यूनिवर्सिटी प्रशासन की नाक के नीचे चलता रहा, इस गोरखधंधे की गहन जांच होनी चाहिए। छात्र नेता डॉक्टर जसविंदर खैरा ने उस छात्रा को भी नमन किया और कहा कि जिन्होंने इतना बड़ा साहस दिखाया और विजिलेंस को इसकी शिकायत दी, उन्होंने कहा कि यह साहसिक कदम है। डॉक्टर जसविंदर खैरा ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध छात्राओं के साथ इस तरह के शोषण भी होते हैं, उनकी भी जांच होनी चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static