हड्डियां जोड़ने के माहिर हकीम के घर पर तोड़-फोड़, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Mar 01, 2020 - 02:53 PM (IST)

सिरसा(सतनाम)- सिरसा के एक हड्डियों जोड़ने के माहिर हकीम के घर पर कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा देर शाम पत्थर बाजी व तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमे 6 से 7 हमलावर तेजधार हथियारों से गेट तोड़ने की कोशिश करते व घर पर पत्थरों से हमला करते हुए नज़र आ रहे हैं।

इस मामले में कार्यवाही करते हुए आज पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डी.एस.पी. जगदीश काजला ने हमलावरों ने डॉक्टर के घर गलती से हमला कर दिया। जबकि उन्हें पड़ोस के एक माकन में आये हुए एक युवक से पुरानी रंजिश का बदला लेना था। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पकडे गए आरोपियों में 5 सिरसा के जबकि एक आरोपी फतेहाबाद का रहने वाला है | 

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार हकीम हलीम अख्तर मलिक ने बताया कि वो नमाज पढ़ने के लिए घर से निकल गए थे और घर पर उनकी पत्नी अकेली थी। कुछ देर बाद ही कुछ अज्ञात लोग जय श्री राम के नारे लगाते हुए उसे गालियां देते हुए उनके घर पर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी और साथ ही उनके घर पर पथराव करते हुए बाहर खड़ी उनकी मोटर साइकिल भी तोड़ दी।

PunjabKesari
इतना ही नहीं हमलावरों ने घर के बाहर खड़ी हकीम की बुलेट मोटर साइकिल में भी तोड़ दी है। बताया जा रहा है कि हमलावरो ने  हाथ मे झंडा पकड़ा हुआ था और वे जय श्री राम के नारे लगाते हुए इस सारी वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस ने मोके पर पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई थी जिसमें कामयाबी हासिल करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static