अज्ञात व्यक्ति ने सैर पर निकले बुजुर्ग पर किया हमला, मामला दर्ज
punjabkesari.in Sunday, Jun 20, 2021 - 10:22 AM (IST)

कुरुक्षेत्र : जिले में सैर पर निकले बुजुर्ग पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेजधार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है तथा उसकी हालत गंभीर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
वहीं घायल व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह सुबह सैर करने के लिए कुुरुक्षेत्र अमीन रोड पर गया था। वहां अज्ञात व्यक्ति ने हमला कर दिया और वह बेहोश हो गया। कुछ देर बाद होश आया तो उसके पड़ोसी ने उठाकर परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि हमलावर की पहचान नहीं हुई है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)