पैदल जा रहे अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौके पर ही हुई मौत
punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 09:56 AM (IST)

कुरुक्षेत्र: राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर देवीलाल पार्क कट के पास अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त रामप्रसाद पांडे (60) के रूप में हुई। रामप्रसाद मूल रूप से अमरपुर जिला गुल्मी नेपाल का रहने वाला था।
थाना सदर थानेसर में दर्ज शिकायत में राजू पांडे हाल किराएदार निवासी जोशियान मोहल्ला ने बताया कि वह अपने भाई रामप्रसाद पांडे के साथ उमरी की तरफ एनएच-44 पर पिपली की तरफ पैदल आ रहे थे। जैसे ही वह पिपली से थोड़ा पहले देवीलाल पार्क कट के पास पहुंचे तो एक गाड़ी ने उसके भाई को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही उसका भाई सड़क पर उछलकर गिर गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया।