रेवाड़ी में UP के ड्राइवर की हत्या, गले में लिपटा मिला गमछा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 01:21 PM (IST)

रेवाड़ी : रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास टैंकर के अंदर चालक के शव मिलने का मामला सामने आया है। उसके गले में गमछा लिपटा मिला है जिससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या लूट के इरादे से की गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर हीरो चौक के पास सर्विस लेन पर एक केमिकल से भरा टैंकर खड़ा है, जिसमें एक व्यक्ति की लाश भी पड़ी हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पहुंच कर जांच की तो चालक मृत अवस्था में था। मृतक की पहचान यूपी के जिला ऐटा के गांव बिचपुर के रहने वाले रतनपाल के रूप में हुई है।
मृतक के भाई हेमेंद्र ने पुलिस को बताया कि रतनपाल गुजरात से टैंकर में केमिकल लेकर यूपी के सिकंराबाद जा रहा था। सोमवार की शाम करीब 4 बजे उसकी रतनपाल से बात हुई थी। रतनपाल ने बताया था कि वह हरियाणा बॉर्डर पर पहुंच गया है और यहां के टैंकर में तेल भरवा कर वह यूपी के लिए चलेगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)