चैतन्य बिश्नोई की शादी पर बवाल, Kuldeep Bishnoi समाज के खिलाफ जाकर कर रहे बेटे की शादी
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 04:04 PM (IST)
आदमपुर (हरभगवान) : वैसे तो बच्चों की शादी माता-पिता के लिए खुशियां लाती है लेकिन कुलदीप बिश्नोई के लिए छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की शादी मुश्किलें पैदा कर रही है। क्योंकि चैतन्य बिश्नोई की शादी सृष्टि अरोड़ा के साथ होने जा रही है और सृष्टि अरोड़ा पंजाबी समाज से है। ऐसे में कुलदीप बिश्नोई समाज के खिलाफ जाकर अपने छोटे बेटे चैतन्य बिश्नोई की शादी कर रहे है। वह अपने ही समाज में घिर गए है क्योंकि जैसे ही चैतन्य और सृष्टि अरोड़ा की शादी की जानकारी मिली, तो राजस्थान के बिश्नोई समाज के कुछ लोगों ने कुलदीप बिश्नोई से नाराजगी जाहिर की।
कुलदीप बिश्नोई को भेजा गया नोटिस
इतना ही नहीं कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई समाज की जांभोलाव धाम पंच-पंचायत को स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भी भेजा गया है। जिसमें लिखा गया है कि हाल ही में समाज में कुछ समय से घटित घटनाक्रम पर विचार विमर्श करने पर यह पाया है कि आपने अपने आचरण से बिश्नोई समाज की मान मर्यादाओं और परंपराओं को बार-बार तोड़कर पूरे समाज की भावनाओं को आहत व शर्मसार किया है। इसलिए इस पंचायत ने यह निर्णय लिया है कि क्यों न आपको समाज की मर्यादाओं को तोड़ने के कारण अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के सरपंक्षक पद व बिश्नोई रत्न सम्मान से मुक्त किया जाए। आपको दो सप्ताह में इस नोटिस का जवाब देना होगा वरना एक तरफा उचित कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे। बहराल कुलदीप बिश्नोई के बेटों की मई में सगाई होगी और इसी साल दोनों की शादी भी होने जा रही है। जिसके लिए शादी की तैयारियां शुरू हो गई है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)