अंबाला में व्यक्ति की मौत पर बवाल: परिजन बता रहे आत्महत्या, बहन ने लगाया ये आरोप

punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 04:10 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला जिले के गांव के व्यक्ति की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजन इसे आत्महत्या बता रहे हैं, लेकिन मृतक की बहन और जीजा ने मृतक की पत्नी, दोनों बच्चों सहित अन्य पर हत्या के आरोप लगाए हैं। 

परिजनों के अनुसार मदन पाल ने अपने ही घर पर फंदा लगा आत्महत्या की है, लेकिन उसकी बहन कमलेश के आरोप हैं कि उसके भाई की हत्या करके शव फंदे पर लटकाया गया है। मृतक की बहन ने बताया कि सूचना मिलने पर जब वह अपने भाई के घर गई तो मदन पाल का शव नीचे उतारा हुआ था। हाथ और गले पर निशान है। आरोप लगाए कि मदन पाल की पत्नी और दोनों बेटे उनके साथ मारपीट करते थे। उसके भाई ने अपनी पत्नी व बच्चों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को भी शिकायत सौंपी है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अंबाला ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारण स्पष्ट होंगे।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static