लूट गिरोह की पसंदीदा जगह बनी दिल्ली NCR, किराए पर फ्लैट लेकर देते थे वारदातों को अंजाम, अब चढ़े पुलिस के हत्थे
punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 12:46 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी) : दिल्ली एनसीआर में नरेला जगह अपराधियों की पसंदीदा जगह बनती जा रहा है। अपराधी नरेला में किराए पर फ्लैट लेते हैं और लूट की वारदातों को अंजाम देकर वहां पर छुप जाते हैं, जो पुलिस के लिए भी चुनौती बनता जा रहा है। सोनीपत में लगातार दूसरा मामला सामने आया है, जहां खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने नरेला में फ्लैट किराए पर लिया था और किसानों के पशुओं को लूटने के बाद वहां से भाग गए थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है और तीनों को कोर्ट में पेश का रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि कई वारदातों का खुलासा हो सके।
दिल्ली के रहने वाले हैं तीनों आरोपी
जानकारी देते हुए एंटी गैंगस्टर यूनिट के प्रभारी अजय धनखड़ ने बताया कि नवंबर 2020 में गांव पिपली के रहने वाले एक किसान को बदमाशों द्वारा जानलेवा हमला कर भारी सख्या में पशुओं को लूट कर फरार हो गए थे। जिसके बाद आरोपी अजीत, अमित ,आकाश लूट की वारदात के बाद फरार हो गए थे सोनीपत पुलिस द्वारा तीनों पर पांच-पांच हजार का इनाम रखा गया था। यह तीनों नरेला में किराए पर फ्लैट रहकर रहते थे और वारदात के बाद वहां से फरार हो गए थे, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। यह तीनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)