एक्सीडेंट में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल की मौत

punjabkesari.in Saturday, Aug 07, 2021 - 08:32 PM (IST)


गुडग़ांव (ब्यूरो) दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक के नजदीक शुक्रवार को एक कार एक्सीडेंट में उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबल की मौत हो गई है। उनकी कार को अज्ञात वाहन चालक ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि न केवल कार पूरी तरह क्षतिगस्त हो गई बल्कि उसे चला रहे युवक की भी मौत हो गई। पहचान उत्तराखंड के देहरादून जिले के गांव श्यामपुर खेड़ी खुर्द निवासी 32 वर्षीय नरेंद्र सिंह नेगी के रूप में की गई। नेगी उत्तराखंड पुलिस में कांस्टेबल थे। हादसा गुरुग्राम से दिल्ली जाने के दौरान शुक्रवार देर रात हुआ। उद्योग विहार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार नरेंद्र सिंह नेगी किसी मामले में जांच के लिए गुरुग्राम पहुंचे थे। शुक्रवार देर रात गुरुग्राम से दिल्ली जाने के दौरान शंकर चौक के नजदीक जैसे ही उनकी होंडा सिटी कार पहुंची, पीछे से अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना मिलते ही उद्योग विहार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। इसके बाद दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन में सूचना दी गई। वहां से कांस्टेबल दीपक भट्ट पहुंचे। इस बीच सूचना नरेंद्र सिंह नेगी के कुछ रिश्तेदार भी पहुंच गए। दीपक भट्ट की ही शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उनका कहना है कि नरेंद्र सिंह नेगी अक्सर गुरुग्राम सरकारी कार्य से आते रहते थे। फिलहाल किस कार्य की वजह से पहुंचे थे, उन्हें पता नहीं। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static