वैशाली ने यूपीएसी में पाया आठवां स्थान, वकीलों के घर अब एक IAS भी होगा (VIDEO)
punjabkesari.in Sunday, Apr 07, 2019 - 05:12 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी): बल्लभगढ़ के सेक्टर 9 में रहने वाली वैशाली ने हाल ही में आयोजित हुई यूपीएससी परीक्षा में आठवां स्थान प्राप्त किया है। वैशाली की इस उपलब्धि के लिए जहां आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल उन्हें बधाई देने उनके घर पहुंचे, वहीं परिवार के लोग भी मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार कर रहे हैं। वैशाली और उसके परिवार के तमाम सदस्य पेशे से वकील है।
वैशाली के मम्मी-पापा मौसी मौसी नाना और भाई पेशे से वकील हैं और वैशाली खुद भी वकील है। वकालत करते-करते वैशाली के मन में आईएएस बनने का सपना जागा और वैशाली ने आईएएस की कोचिंग लेने शुरू कर दी। वैशाली के पूरे परिवार ने उसे इस मुकाम पर पहुंचने में उन्हें पूरा सहयोग दिया। इस उपलब्धि को देखकर वे काफी खुशी का अनुभव कर रहे हैं।
वैशाली की मां सुमन ने कहा बेटी की उपलब्धि पर उन्हें काफी खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। उन्हें पूरा भरोसा था कि उनकी बिटिया इस मुकाम तक पहुंच जाएगी। उनकी माने तो वैशाली का तो सपना आईएएस बनने का था ही, बल्कि उनके पापा एडवोकेट जोगिंदर सिंह का भी यह सपना था जो वैशाली ने पूरा करके दिखाया है।