वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, चोरी की 16 मोटरसाइकिलों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 02:45 PM (IST)

हिसार (विनोद सैनी) : हिसार पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन चोरी निरोधक टीम ने डीएसपी गौरव शर्मा के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गिरोह का खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरीशुदा 16 मोटरसाइकिलें बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी

1. नितेश पुत्र सतबीर वासी गांव कुवारी, जिला हिसार
2. विक्रम पुत्र सुरेश वासी गांव हसनगढ़
3. अमित पुत्र जगबीर वासी दनोदा खुर्द

आरोपी नितेश कोशल रोजगार के तहत सेक्टर 16/17 हिसार में चौकीदार की नोकरी करता है और इसने 10वीं तक पढ़ाई की है। आरोपी नितेश ने अपने दो सह आरोपियों गांव धिकताना निवासी प्रदीप व गांव कुवारी निवासी पवन के साथ मिलकर हिसार में अलग अलग जगह से अलग अलग मार्का की कुल 14 मोटरसाइकिल चोरी की वारदातो को अंजाम दिया। आरोपी विक्रम जीजेयू हिसार में पढ़ता है और होस्टल में रह रहा था। यह लालच के कारण चोरी के मोटरसाइकिल खरीदता था। पूर्व में इसका कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। आरोपी अमित यह खेती बाडी का काम करता है व 12वीं तक पढ़ाई की है और यह भी चोरी की मोटरसाइकिलों का खरीददार है। इसका भी पहले किसी प्रकार का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static