अंबाला स्टेशन पर बढ़ेगी चौकसी, संदिग्ध व शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी नजर

punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 07:29 AM (IST)

अंबाला: ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्टेशन पर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। इस कारण शरारती तत्व भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसी सूचना सुरक्षा एजेंसियों के पास पहुंची है। इसलिए सुरक्षा एजेंसियों ने विशेष सतर्कता बरतने का फैसला किया है। सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए आरपीएफ व जीआरपी ने मिलकर संयुक्त प्लान तैयार किया है। इसके तहत सादी वर्दी में सुरक्षा कर्मचारियों को रेलवे परिसर, प्लेटफार्म, वेटिंग हाल, टिकट काउंटर आदि पर तैनात किया जाएगा जोकि संदिग्ध व शरारती तत्वों पर नजर रखेंगे।
 
स्टेशन पर और ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को जहरखुरानी की घटनाओं से बचाने के लिए आरपीएफ व जीआरपी द्वारा अपने-अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ट्रेनों में इसकी कमान आरपीएफ के हवाले होगी, वहीं स्टेशन और प्लेटफार्म पर यात्रियों को जागरूक करने की जिम्मेदारी जीआरपी की होगी जो आपसी समन्वय से यह कार्य करेंगी। इस दौरान यात्रियों को पोस्टर व लघु फिल्म आदि के माध्यम से जहरखुरानी सहित अन्य वारदात की जानकारी दी जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static