निकाय महकमे में हुए फैसलों से गुस्से में विज, बोले- नहीं पता की आयुक्तों को क्या मिले अधिकार

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 10:28 AM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय) : सी.आई.डी. की तरह अब शहरी स्थानीय निकाय महकमे में भी विवाद खड़ा हो गया है। गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की बैठक में मेयरों और निगम आयुक्तों को दी गई शक्तियों से निकाय मंत्री अनिल विज अनभिज्ञ हैं। विज ने कहा कि उन्हें किसी भी तरह के फैसले की जानकारी नहीं है। उन्हें समाचार पत्रों में छपी खबरों से कुछ मालूम हुआ है लेकिन वह इस संबंध में कुछ नहीं कह सकते हैं।

विज ने कहा कि मुख्यमंत्री सर्वेसर्वा होते हैं और वह किसी भी विभाग की बैठक बिना मंत्री को बताए सीधे कर सकते हैं। हालांकि इस बैठक में अनिल विज को बुलाया गया था लेकिन विज बैठक में नहीं पहुंचे थे। दरअसल, शहरी स्थानीय निकाय महकमा मिलने के बाद अनिल विज ने विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए सी.एल.यू. सहित तमाम कार्यों को ऑनलाइन करने के आदेश दिए थे। इसके अलावा सभी नगर निगमों व नगरपालिकाओं में खर्च हुए पैसों की कैग से ऑडिट करने को कहा गया है।

विज के इस आदेश के बाद महकमे के अफसरों में हड़कंप मच गया। वहीं विभाग में कर्मचारियों और अधिकारियों पर अंकुश लगाने के लिए विज की ओर से मूवमैंट रजिस्टर भरने और बायोमीट्रिक हाजिरी लगाने के आदेश दिए गए थे। इसके अलावा कच्चे कर्मियों का वेतन सीधे उनके खाते में भेजने को भी कहा गया है। विज के आदेशों के तहत शहरी निकाय विभाग ने सी.एल.यू. के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया, जिसको मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की ओर से मेयरों की बैठक में लांच किया गया।

Isha

Related News

"एक राष्ट्र एक चुनाव" पर अनिल विज ने दी प्रतिक्रिया, कहा- बहुत अच्छा फैसला...यह पहले हो जाना चाहिए था

अंबाला की बेटी की यमुनानगर में मौत के मामले में गुस्से में दिखाई दिए विज, SP को फोन कर दिए कार्रवाई के आदेश

BJP हाई कमान द्वारा घोषित भावी CM नायब सैनी के फैसले के बाद अनिल विज ने बयान ने बढ़ाई हलचल

अनिल विज के दावे पर अजय चौटाला का कटाक्ष, कहा- क्या 2-2 मुख्यमंत्री बनाएगी भाजपा

पूर्व गृह मंत्री विज ने भरा नामांकन, बोले- अंबाला की जनता मुझे 7वीं बार चुनाल जीताने के लिए तैयार

Congress की लिस्ट आने के बाद  विज की तंज, बोले- कांग्रेस को जेल जाने वाले उम्मीदवार पसंद हैं

अनिल विज के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा पर बोले भूपेंद्र हुड्डा, कहा- देश में प्रजातंत्र है, कोई भी सीएम बन सकता है

दिल्ली के EX CM के हरियाणा में प्रचार करने पर बोले विज, पहले केजरीवाल पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाएं

हरियाणा विधानसभा हुई भंग, राज भवन से जारी हुआ नोटिफिकेशन... जानिए क्यों लिया गया ये फैसला

Haryana Assembly Election: गृह मंत्री अनिल विज कल भरेंगे नामांकन पत्र, बोले-विकास के मुद्दे पर लड़ा जा रहा हूं चुनाव