विज का बड़ा बयान, बोले- पंजाब सरकार ने 2 बार हरियाणा का माहौल खराब करने की कोशिश की

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 03:49 PM (IST)

अंबाला(अमन): कृषि कानूनों को लेकर पंजाब में जारी विरोधो को लेकर हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ब्यान देते हुए इन विरोधो को पंजाब सरकार द्वारा प्रायोजित करार दिया। अनिल विज ने कहा हिंदुस्तान आजाद हुआ था 1947 में और किसान को आजादी मिली है 2020 में जब यह अध्यादेश कानून बने हैं। विज ने कहा किसान अब पूरे तरिके से आजाद है वो अपनी फसल हिंदुस्तान के किसी भी कोने में बेच सकता है और किसान इसे समझ चुके हैं इस पर प्रधानमंत्री खुद सब कुछ स्पष्ट कर चुके हैं न मंडी खत्म होगी न MSP पर इसका कोई असर होगा।  राहुल गाँधी के 2 से 4 अक्टूबर तक होने वाले हरियाणा पंजाब के दौरे पर जवाब देते हुए हरियाणा के गृह एंवम स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा वो पंजाब में  करें हमे कुछ नहीं लेना लेकिन इन्हे हरियाणा में घुसने नहीं दिया जाएगा। विज ने कहा पंजाब सरकार ने पहले भी 2 बार भीड़ इकट्ठा कर हरियाणा का माहौल खराब करने की कोशिश की और हमने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया अब भी हम इन्हे  हरियाणा में घुसने नहीं देंगे। 

हरियाणा में धान की फसल की खरीद शुरू न होने से नाराज किसानो के अनिश्चितकालीन धरने जारी है और किसानो ने आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज ने कहा शुरुआत में खरीद के अंदर दिक्क्त आती है जिसे एक या दो दिन में दूर कर लिया जायेगा और किसानो की नाराजगी को दूर किया जायेगा। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर को बरौदा उप चुनाव में उतरने की चेतावनी देने पर अनिल विज ने जवाब देते हुए कहा हुड्डा कागजी किले बनाने में मशहूर हैं हुड्डा इस्तीफा दे लड़ ले चुनाव मुख्यमंत्री को क्या जरूरत है चुनाव लड़ने की हम उनके मुकाबले साधारण से कार्यकर्ता को चुनाव लड़वा जितवाएँगे। बाबरी विध्वंस मामले पर न्यायपलिका पर ओवैसी ने सवाल खड़े किये तो जवाब दते हुए अनिल विज ने कहा हिंदुस्तान में कुछ ऐसे एलिमेंट्स हैं जो न पार्लियामेंट को मानते हैं न संविधान को मानते हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static