विज ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर पीवी सिंधु को दी बधाई, बोले- भारत का नाम चमकाया
punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 09:06 PM (IST)

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को बधाई व शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। पीवी सिंधु ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित करवाने का अवसर प्रदान किया है और उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक हासिल कर देश का नाम ऊंचा किया है।
Congratulations to shuttler PV Sindhu for winning bronze medal for India in #TokyoOlympics2020
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) August 1, 2021
बता दें कि पिछले दिनों विज ने आशा व्यक्त की थी कि बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करेगी और जरूर पदक जीतेगी। उल्लेखनीय है कि बैडमिंटन में पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने के लिए सीधे गेम में चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को हराया और लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गईं। पीवी सिंधु ने रविवार को इतिहास रचते हुए चीनी खिलाड़ी बिंग जियाओ को 21-13 और 21-15 से हराया। सिंधु ने इस पूरे मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वी को बढ़त का कोई मौका ही नहीं दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)