अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए हिंदू विरोधी हो गई है कांग्रेस: विज

punjabkesari.in Sunday, Dec 15, 2019 - 04:03 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर):  कैब मामले को लेकर कांग्रेस के विरोध पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी करार दे दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल अल्पसंख्यकों को खुश करने के लि हिंदुओं का विरोध कर रही है। 

बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताया है। कांग्रेस का दावा है कि कैब को उन राज्यों में लागू नहीं होने दिया जाएगा, जहां कांग्रेस सरकार है। इसी दावे पर मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कांग्रेस को हिन्दू विरोधी करार दे दिया। विज ने आरोप लगाए कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए हिन्दुओं का विरोध कर रही है। 
 

वहीं हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के पीएम मोदी का पत्र लिखने की इच्छा पर विज ने कहा कि खेमका की सुनवाई जरूर होनी चाहिए। विज ने कहा कि खमेका ईमानदार अफसर है उनकी बात जरूर सुनी जानी चाहिए। बता दें कि अशोक खेमका हरियाणा कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जिनका 53 बार तबादला हो चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static