कांग्रेस के इशारे पर बोल रहे हैं फारुख अब्दुल्ला: विज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 12:01 PM (IST)

चंडीगढ़ (पांडेय): कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला द्वारा धारा 370 के खिलाफ दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि फारुख अब्दुल्ला का यह बयान आतंकवाद समर्थक के तौर पर है और वह ऐसा कांग्रेस के इशारे पर कह रहे हैं।

विज ने कहा कि देश की जनता इस बार आतंकवाद समर्थकों का जड़ से सफाया कर देगी। धारा 370 हटाना भाजपा के मुख्य एजैंडे में है और समय आने पर भाजपा अपना वायदा पूरा करेगी। चंडीगढ़ में आज पत्रकारों से बातचीत में विज ने कहा कि कांग्रेस देश को तोडऩा चाहती है। कांग्रेस शुरू से ही कश्मीर को हिंदुस्तान से अलग करना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में समाज के हर वर्ग का ख्याल रखा गया है और पूर्व में जो वायदे किए गए थे, उन्हें मोदी सरकार ने हरसंभव पूरा करने का प्रयास किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static