स्टेट परिवहन आयुक्त SS फुलिया से मिले विजय बंसल, हेवी लाइसेंस की रिन्यू ट्रेनिंग पंचकूला में करने की

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 02:42 PM (IST)

चंडीगढ़(धरणी): जिला पंचकूला के भारी वाहन चालकों के हेवी ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण कैथल की बजाए पंचकूला में ही करने के लिए शिवालिक विकास मंच के अध्यक्ष व राज्य सरकार में चेयरमेन रह चुके विजय बंसल एडवोकेट ने डॉ एसएस फुलिया,राज्य परिवहन आयुक्त को उनके कार्यालय में मिलकर ज्ञापन देकर मांग की है जिसपर स्टेट परिवहन आयुक्त एसएस फुलिया आईएएस ने मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को इस सन्दर्भ में कार्यवाही करने के लिए जरूरी दिशा निर्देश सख्त रूप से दिए और विजय बंसल को आश्वस्त किया कि बहुत जल्द इस समस्या का निपटारा हो जाएगा।बंसल के अनुसार हेवी लाइसेंस की पंचकूला में रिन्यू ट्रेनिंग होने से इलाके के हजारो युवाओ को फायदा होगा। 

विजय बंसल ने फुलिया को अवगत करवाया कि पहले इलाके के युवाओ को हेवी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करनाल जाना पड़ता था जहां 90 दिनों की ट्रेनिंग होती थी परन्तु सितंबर 2014 में उसे उनके प्रयासों से पंचकूला में ही एक ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया जहां अब केवल 30 दिनों की ट्रेनिंग में हेवी लाइसेंस बन जाता है।अब युवाओ व हेवी लाइसेंस धारकों को रिन्यू करवाने के लिए एक दिवसीय रिफ्रेश ट्रेनिंग हेतु कैथल जाना पड़ता है जबकि लाइसेंस पंचकूला से ही रिन्यू होता है। 

विजय बंसल ने इसी संदर्भ में फुलिया से मांग कि रिन्यू करवाने के लिए ट्रेनिंग पंचकूला में ही शिफ्ट की जाए जिससे युवाओ का समय तो बचेगा ही वही उनका फालतू खर्चा भी नही होगा क्योंकि सेकड़ो किलोमीटर का सफर करके उन्हें कैथल जाना पड़ता है।हालांकि बंसल ने तर्क दिया कि जब हरियाणा सरकार में कार्यत ड्राइवर्स का हेवी लाइसेंस नवीनीकरण पंचकूला में होता है तो युवाओ का भी यही होना चाहिए।

2014 में पंचकूला में ट्रेनिंग सेंटर खुलने से हजारो युवाओ को हुआ था फायदा
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार ने 2014 में पंचकूला के भारी वाहन चालको के प्रशिक्षण हेतु ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल खोला था जिससे इस इलाके के हजारो युवाओ व ड्राइवरों को ट्रेनिंग के माध्यम से लाइसेंस प्राप्त करके रोजगार समेत अन्य फील्ड्स में फायदा हुआ था।पंचकूला ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static